देहरादून नगर निगम में किया गया विश्वकर्मा पूजा का आयोजन।

देहरादून

आज पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा का उल्लास है। हर वर्ष कन्या संक्रांति के दिन या 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजन मनाया जाता है। इस दिन देव शिल्पी विश्वकर्मा जी की पूजा विधि विधान से करते हैं। इसी क्रम मे आज हर वर्ष की भांति नगर निगम देहरादून में सांकेतिक रूप से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। पूजा का आयोजन निगम के विधुत विभाग के कार्यालय में किया गया। सुबह मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजा कराई गई मंत्र उच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया धूप दीप तांबूल से विधिवत विश्वकर्मा जी की पूजा की गई। विधुत विभाग के सदस्यों ने अपने काम करने वाले लोहे के औजारों एकत्रित किए और उन सभी औजारों की भी पूजा की। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने भी विश्वकर्मा जी की पूजा विधि विधान से की और प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर विधुत विभाग के इंचार्ज रंजीत राणा,दीपक कुमार,रामपाल सिंह,अमित सैनी,चेत सिंह रमोला,सुरेंद्र कुमार,सौरभ गर्ग,मनमोहन सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author

You may have missed