प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवासप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन, कैंट विधायक हरबंस कपूर ने यमुना कॉलोनी में वृक्षरोपण एवम स्वच्छ्ता अभियान में किया प्रतिभाग।

371 views          

 

देहरादून

कैंट विधायक हरबंस कपूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवासप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जगहों में कार्यक्रमो का आयोजन किया ।

हरबंस कपूर ने सर्वप्रथम संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर में चंदन डियग्नोस्टिवस के सहयोग से मुफ्त पैथोलाजी टेस्ट का शिलान्यास किया ,उसके बाद वार्ड 33 में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी (मा केंद्रीय मंत्री),प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,
सह प्रभारी श्रीमती लॉकेट चटर्जी (मा सांसद) एवम आर.पी.सिंह (राष्ट्रीय प्रवक्ता) द्वारा वार्ड 33 यमुना कॉलोनी में वृक्षरोपण एवम स्वच्छ्ता अभियान में प्रतिभाग किया गया  और 230 इंद्रा नगर कार्यालय में जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक उपलब्ध कराए ।

इस अवसर मंडल अध्यक्ष  विजेंद्र थपलियाल,  अमित कपूर,  विनय गोयल,  संजय सिंघल, विकास बेनवाल, मेहन्द्र कौर कुकरेजा,  संतोष कोठियाल, शेखर नौटियाल, सुमित पांडेय, सुरेंद्र कुकरेजा,  प्रमोद दत्त,  सुरेश प्रजापति, शुभम नेगी, श्रीमती सुमन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

About Author

           

You may have missed