वार्ड 34 गोविंद गढ़ में मनाया गया हरेला पर्व पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी–हरबंस कपूर

413 views          

देहरादून

हरेला पर्व के तहत आज वार्ड नंबर 34 गोविंद गढ़ में विधायक हरबंस कपूर,स्थानीय पार्षद श्रीमती महिंदर कौर कुकरेजा समेत क्षेत्रवासियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर नीम,जामुन,अमरूद,कनेर,पीपल समेत फलदार वृक्ष लगाए गए।

इस अवसर पर हरबंस कपूर ने कहा कि पर्यावरण को यदि बचाना है तो हमे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने होंगे तभी पर्यावरण भी संतुलित रहेगा साथ ही हमे स्वच्छ हवा और वातावरण मिल पायेगा। स्थानीय पार्षद श्रीमती महिंदर कौर कुकरेजा ने कहा कि हरेला उत्तराखंड का लोक पर्व है और इस पर्व को हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़,फल फूल आदि लगाकर मनाना चाहिए और इसके लिए हमारी सहभागिता जरूरी है। श्रीमती कौर ने ये भी कहा कि हमे केवल वृक्ष लगाकर अपने कार्य की इतिश्री नही करनी चाहिए बल्कि जो पेड़ आदि लगाए है उनकी देखभाल भी करनी जरूरी है।

इस मौके पर पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा,पी एल सेठ, बबलू बंसल,सुमित पांडेय,जतिन कुकरेजा,विकास बेनवाल,शेखर नॉटियाल,सरदार मेहर सिंह,रवि मल्होत्रा,रोमा देवी,सुमन सिंह,मनोज पाल,दीपक महरोत्रा,सिद्धार्थ सहगल,पुष्पापाल,श्री भटनागर,संजय शर्मा,एस पी पसबोला समेत अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

About Author

           

You may have missed