कैंट पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा, पकड़ा गया हत्यारा, मित्रलोक कॉलोनी में चाकू मारकर की थी साथी की हत्या

431 views          

देहरादून

थाना कैंट में बीते रोज एक युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने धर दबोचा। कैंट पुलिस ने देर रात हत्यारोपी शिवा को डाकरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दे कि 16 जुलाई की रात को राज मिस्त्री अनिल की हत्या कर शिवा मौके से फरार गया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया है। आरोपी के मुताबिक शराब पीने के बाद अनिल ने उसके साथ गाली गलौज की थी। गाली गलौज के चलते ही शिवा ने घायल करने के इरादे से उस पर हमला किया था।अनिल की मौत से बेखबर था शिवा डाकरा में मजदूरी कर रहा था।

About Author

           

You may have missed