देहरादून
भारतीय जनता पार्टी देहरादून जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर द्वारा मनीष नैथानी को देहरादून जिले में जिला मंत्री बनाया गया । मनीष नैथानी पूर्व में मंडल उपाध्यक्ष भा०ज०यु०मो , डोईवाला मंडल अध्यक्ष भा०ज०यु०मो व जिला साहियोज भा०ज०यु०मो रह चुके हैं । पार्टी ने मनीष नैथानी को जिला मंत्री बना कर मनीष नैथानी का कद बड़ा कर दिया है उनके लंबे कार्यकाल व कार्यक्षमता को देख कर सीधा भाजपा में जिला मंत्री बनाया । इस मौके पर बधाई देने विनोद खंडूरी पूर्व महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा , ललित जोशी महानगर मंत्री हिन्दू जागरण मंच , शुभम रावत महानगर मंत्री युवा मोर्चा , हरप्रीत सिंह संस्थापक न्यू व शिवम बहुगुणा संस्थापक टीम वाररिर्स उत्तराखंड मौजूद रहे ।
More Stories
यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : सीएम, ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के लिए बनी सहमति
शहरी विकास विभाग में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित