देहरादून
भारतीय जनता पार्टी देहरादून जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर द्वारा मनीष नैथानी को देहरादून जिले में जिला मंत्री बनाया गया । मनीष नैथानी पूर्व में मंडल उपाध्यक्ष भा०ज०यु०मो , डोईवाला मंडल अध्यक्ष भा०ज०यु०मो व जिला साहियोज भा०ज०यु०मो रह चुके हैं । पार्टी ने मनीष नैथानी को जिला मंत्री बना कर मनीष नैथानी का कद बड़ा कर दिया है उनके लंबे कार्यकाल व कार्यक्षमता को देख कर सीधा भाजपा में जिला मंत्री बनाया । इस मौके पर बधाई देने विनोद खंडूरी पूर्व महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा , ललित जोशी महानगर मंत्री हिन्दू जागरण मंच , शुभम रावत महानगर मंत्री युवा मोर्चा , हरप्रीत सिंह संस्थापक न्यू व शिवम बहुगुणा संस्थापक टीम वाररिर्स उत्तराखंड मौजूद रहे ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान
मुख्यमंत्री धामी ने पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, मुख्यमंत्री धामी ने लगाए चौके-छक्के
राज्य महिला आयोग के 19 वें स्थापना दिवस पर आयोग अध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां