देहरादून
कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 29 मार्च 2024 को वादिनी सविता दुबे पुत्री श्री राम शरण दुबे निवासी लक्ष्मी नारायण निवासी अद्वैतानंद मार्ग ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि वह अपने परिवार के साथ दिनांक 23 मार्च 2024 को यात्रा करने के लिए द्वारका गुजरात गई थी, जब वापस अपने घर आयी तो देखा कि घर का मैन गेट का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अन्दर रखी अलमारी का लॉक तोडकर अज्ञात चोर द्वारा उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण तथा नकदी चोरी कर ली, प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर कोतवाली ऋषिकेश में घटना के अनावरण हेतु सादे एवं वर्दी में 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन किया गया, सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन से पुलिस टीम को घटना में शामिल संदिग्घ व्यक्ति का हुलिया प्राप्त हुआ, जिसके सम्बंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिस पर पुलिस टीम को घटना में पूर्व में चोरी तथा लूट के अभियोगो में जेल में गये अभियुक्त सूरज पुत्र सुरेश के शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30 मार्च 2024 को घटना में शामिल अभियुक्त को चंद्रभागा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वेलरी एवं नकदी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में चोरी, लूट व अन्य अपराधो में जेल जा चुका है।
*नाम पता अभियुक्त :-*
सूरज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम हेवली थाना संडीला, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश, उम्र 27 वर्ष
*बरामदगी विवरण-*
1-घटना में चोरी की गई ज्वैलरी *(अनुमानित कीमत 07 लाख रू0)*
2-₹ 9000/- नकद
*अपराधिक इतिहास :-*
1-मु०अ०स०-206/16 धारा-380,411 आईपीसी, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
2-मु०अ०स०-354/18 धारा-380,411 आईपीसी, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
3-मु०अ०स०-405/18 धारा-147,148,323,504 आईपीसी, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
4-मु०अ०स०-481/18 धारा-380,457,411 आईपीसी, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
5-मु०अ०स०- 490/18 धारा-380,411 आईपीसी, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
6-मु०अ०स०-208/23 धारा-392,411 आईपीसी, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
7-मु०अ०स०-206/18 धारा-380,457,411 आईपीसी, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
*पुलिस टीम :-*
1-उ0नि0 नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश
2-उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
3- कां0 सचिन सैनी
4- कां0 तेज सिंह
5- कां0 संदीप छाबड़ी (थाना रायवाला)
6- कां0 प्रेम सिंह
7- कां0 नवनीत नेगी, (एसओजी देहात)
*2- कोतवाली पटेलनगर*
*नकबजनी की घटना का अनावरण करते हुए पटेलनगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को घटना में चोरी की गई ज्वैलरी तथा नकदी के साथ किया गिरफ्तार*
दिनांक 29-03-2024 को जगदीश चन्द जोशी पुत्र श्री दामोदर जोशी निवासी रेवती विहार बडोवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से चांदी की ज्वैलरी तथा नकदी चोरी कर ली गयी है, जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-227/2024 धारा-380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे कुल 48 सीसीटीवी कैमरो का चैक किया गया, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से प्रकाश में आये अभियुक्त नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी ब्रहमपुरी, लोहियानगर, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 33 वर्ष को प्रेमनगर जाने वाली रोड टी-स्टेट से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी, नकदी तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई ।
*नाम पता अभियुक्त-*
नौशाद पुत्र नूर हसन, निवासी ब्रहमपुरी लोहियानगर, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 33 वर्ष।
*बरामदगी विवरणः-*
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी *(अनुमानित कीमत रू0 15,000/-)*
2- रू0 3800/-नकद
3- घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 मुकेश डिमरी
2- कानि0 आशीष असवाल
3- कानि0 दीपेन्द्र नौटियाल
More Stories
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एसटीएफ ने 1 वन्य जीव तस्कर को 2 लेपर्ड की खाल के साथ उत्तरकाशी जनपद के पुरोला से किया गिरप्तार
सीएम धामी की पहल से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स पर असमंजस दूर हुआ, मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष के सामने रखा पूरा मामला, अब 38वें नेशनल गेम्स के साथ उत्तराखंड में ही होंगे विंटर नेशनल गेम्स