
देहरादून,,,
देहरादून के एसएसपी देहरादून के निर्देशा एवं जनपद देहरादून में स्थित स्पा सैंटरो मैं होने वाले अनैतिक कार्यों की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम एवं थाना केंट की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कैंट क्षेत्र में स्थित स्पा सैंटरो में चेकिंग अभियान चला गया जिसमें थाना क्षेत्र में स्थित समस्त स्पा सैंटरो को चेक किया गया एवं मंत्रा स्पा, डिलाइट स्पा एवं रोशनी स्पा में अनियमितताएं पाई गई ।
स्पा सैंटर मालिकों द्वारा स्पा में कार्यरत पुरुष एवं महिला कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराया गया है स्पा में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मास्क भी नहीं पहना गया है एवं स्पा मालिकों द्वारा लाइसेंस के विरुद्ध कर्मचारी नौकरी में रखें रखे हैं इस पर उक्त तीनों स्पा सेंटर का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। मंत्रा स्पा के मालिक द्वारा लाइसेंस मैं वर्णित कर्मचारियों की संख्या एवं प्रकार के अनुरूप कर्मचारी नहीं रखे हैं एवं लेबर डिपार्टमेंट से जारी लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन किया जा रहा है।
बता दे कि उत्तराखंड में स्पा सेंटरों में हो रहे अनैतिक कार्यो पर पुलिस की छापेमारी जारी है
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश