देहरादून
आज राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने अपनी समस्त प्रदेश की और महानगर इकाई के साथ प्रतिनिधि मंडल के रूप में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा से शिष्टाचार भेंट कर अपनी समस्त सदस्यों का परिचय कराया जिसमें उन्होंने कहा महानगर अध्यक्ष राहुल अग्रवाल की अध्यक्षता में अपनी शाखा स्थापित करने हेतु व्यापारी बंधुओं की स्थानीय एवं प्रांतीय समस्याओं के निराकरण हेतु आपके सहयोग और आशीर्वाद की अपेक्षा करते हुए आपको मंडल संरक्षक के रूप में रखा गया है जिसमें आप व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण में सहायक होंगे।
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने प्रदेश अध्यक्ष लच्छु गुप्ता को बधाई दी और कहा की आपको बहुत-बहुत बधाई हो कि आज सारे व्यापारियों को एक प्लेटफार्म पर ले आए हैं जिससे व्यापारियों के हित में कार्य किए जाएंगे उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मंडल और सभी व्यापारी भाइयों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं आपका मंडल व्यापारी भाइयों की सुचारू रूप से सभी समस्याओं को निवारण करने में कारगर साबित हो और मेरा सहयोग जहां भी आपको जरूरत पड़े मैं आपके साथ हमेशा खड़ा मिलूंगा और पूर्ण सहयोग करूंगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री डीडी अरोड़ा ने मेयर सुनील उनियाल गामा का धन्यवाद दिया और कहां कि हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपके संरक्षण में राष्ट्रीय व्यापार मंडल निश्चित रूप से सभी व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण होगा
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरविंद जैन ने कहा कि संगठन में शक्ति है हम सभी एकजुट होकर किसी भी समस्या का निराकरण करेंगे ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार तिवारी, नितिन जैन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप दुग्गल, प्रदेश मंत्री सुनील साह प्रदेश मंत्री राहुल चौहान ललित आनंद अर्चित अग्रवाल अमित सरीन विपिन जुयाल अनूप दुबे अम्बिका गैरोला गौरव गुप्ता मोजूद रहे।
More Stories
संदिग्ध मौत के रहस्य से दून पुलिस ने उठाया पर्दा, पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश
मुख्यमंत्री धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, चारधाम यात्रा के सफल, सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए राज्य सरकार का किया आभार प्रकट
मौसम विभाग के भारी वर्षा के पूर्वानुमान के बाद कल देहरादून में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित,आदेश जारी