देहरादून
दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना अब आपको भारी पास सकता है। अगर आप वाहन चलाते समय फोन पर बात करते हुए पकड़े गए तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान होने के साथ ही आपका मोबाइल फोन भी 24 घंटे के लिए जब्त कर लिया जाएगा। वही नाबालिग ड्राइविंग करते हुए पकड़ा गया तो उसके परिजनों से 25 हजार का जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही एक साल के लिए वाहन का परमिट निलम्बित होने के साथ ही नाबालिग का 25 वर्ष की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाएगा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है।
आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मदद से बुधवार से 12 दिन का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान में कानफोड़ू साइलेंसर, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, प्रदूषण के कागजातों की भी जांच की जाएगी।
More Stories
यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : सीएम, ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के लिए बनी सहमति
शहरी विकास विभाग में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित