चमोली
बरसात में इन दिनों पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है ,ताजा मामला 400 मेगावाट की जय प्रकाश पावर प्रोजेक्ट के पास एक पहाड़ दरकने की है ,यह पहाड़ी बिल्कुल जोशीमठ शहर के सामने की है ,विसुवल में किस तरह से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक रहा है, और देखते ही देखते पहाड़ी का बड़ा हिस्सा अलकनंदा नदी में गिर गया, इस भू स्खलन से पावर प्रोजेक्ट को कोई नुकसान तो नही हुआ, इसी तरह पावर प्रोजेक्ट के पास पहाड़ दरकता रहा तो पावर प्रोजेक्ट को निकट भविष्य में खतरा हों सकता है।
2007 में चाई गांव में भी भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ था ,पूरे गांव की जमीन दरक गयी थी, और कई भवन जमीजोद हो चुकी।थी, उस समय कंपनी की पावर हाउस सहित प्रोजेक्ट लाइन बर्बाद हो चुके थे,और लोगों की कई हेक्टेयर कृषि भूमि तबाह हुई थी, चाई गांव के लोग इसे खतरे के अलार्म के तौर पर देख रहे है, इस तरह भूस्खलन से गांव भी दहशत में है, यह पहाड़ी चाई गांव के नीचे है।
More Stories
फुटपाथो/मुख्य मार्गों पर किये गये अस्थाई/स्थाई अतिक्रमण पर दून पुलिस का एक्शन जारी, यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध दून पुलिस ने दर्ज किये मुकदमे
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक दिए निर्देश, सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए
रेस्ट्रोरेंट में बिना लाइसेन्स के शराब तथा हुक्का पिलाते हुए 2 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार