आईसीएससी व सीबीएससी के 12वी उत्तीर्ण बच्चों को शॉल देकर किया सम्मानित।

 

देहरादून

डोईवाला क्षेत्र में दुर्गा चौक स्थित डॉ० कॉमर्स क्लासेज द्वारा आई सी एस सी एवं सी बी एस सी की इंटरमीडिएट परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा श्री सौरभ थपलियाल जी मौजूद रहे श्री सौरभ थपलियाल जी द्वारा सभी बच्चों को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया व बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं मिठाई खिला कर दी । छात्रों ने कहा यह सम्मान उनके हौसले को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा । टोपर बच्चों में दीपिका सती व रंजना रावत को 97% , सुहानी चौहान को 91% मुनीश खान को 90% अंक प्राप्त हुए ।

इस मौक़े पर डॉ० कॉमर्स क्लासेज के संस्थापक व अध्यापक अंकित घिल्डियाल ने बच्चों के अच्छे रिजल्ट को देख कर खुशी जाहिर की व बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी इस मौके पर प्रशांत पाल , टीम वॉरियर्स उत्तराखंड के संस्थापक शिवम बहुगुणा , ललित जोशी , शुभम रावत ,शुभम सेमवाल आदि मौजूद रहे।

About Author