आचार्य बालकृष्ण महाराज के जन्म दिन जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर औषधिय पौधों का किया वितरण।

देहरादून

जड़ी बूटी दिवस में वितरित किए गए औषधिय पौधे दून योगपीठ देहरादून और माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव द्वारा आधुनिक धनवंतरी आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के जन्म दिन (जड़ी बूटी दिवस) के अवसर पर आज औषधिय पौधों का वितरण किया गया।

आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया आयुर्वेद और कर्मयोग के लिए आचार्य बालकृष्ण जी महाराज लगातर अतुलनीय कार्य कर रहे हैं, उनके दीर्घायु जीवन के लिए टपकेश्वर महादेव और माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में विशेष पूजा अर्चना भी की गई।

इस अवसर पर एडवोकेट तनुज जोशी, योग साधक उमेश जग्गी,योगाचार्य नीरज डोभाल, दीपेन्द्र नौटियाल, संतोष ढोढीयाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

About Author