देहरादून
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ0 आयुष अग्रवाल द्वारा होली मिलन के अवसर पर एसटीएफ टीमों द्वारा पकड़े गये ईनामी अपराधियों में सराहनीय कार्य करने वाले एसटीएफ कर्मियों को उनकी ईनाम की राशियों को देकर उनकी खुशियों में होली के रंग बिखेर दिये।*
ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल की अगुवाई में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा अब तक उत्तराखण्ड राज्य के 64 शातिर ईनामी अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछें भेजा गया है।* जिसमें से 02 लाख रूपये के 02, 01 लाख रूपये के 05, 50 हजार रूपये के 09, 25 हजार रूपये के 27, 15 हजार रूपये के 04, 10 हजार रूपये के 13 एवं 05 हजार रूपये के 04 कुल 22 लाख 35हजार रुपए के शातिर एवं कुख्यात ईनामी अपराधियों को पकड़ा गया है।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसटीएफ टीमों को उनके किये गये कार्यो की सराहना करते हुये सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय से स्वीकृत किए गए 04 लाख 05 हजार रूपये ईनामी धनराशि को होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर वितरित किया गया।* ईनामी राशि से पुरूकृत होने वाले अधिकारियों में निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, उपनिरीक्षक यादविन्द्र बाजवा, उपनिरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, ,अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र भारती, अपर उपनिरीक्षक हितेष कुमार, हे0कां0संजय कुमार, हे0कां0प्रमोद कुमार, हे0कां0 देवेन्द्र मंमगाई, हे0कां0 महेन्द्र नेगी, हे0कां0 बिजेन्द्र कुमार, हे0कां0अनूप भाटी, हे0कां0 मोहन असवाल और अन्य कर्मचारीगण हैं।
More Stories
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर डटी टीमें, सीएम ले रहे पल-पल की अपडेट
सीएम धामी के निर्देशानुसार थराली क्षेत्र में तेज गति से चल रहे हैं आपदा राहत कार्य, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग