देहरादून
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ0 आयुष अग्रवाल द्वारा होली मिलन के अवसर पर एसटीएफ टीमों द्वारा पकड़े गये ईनामी अपराधियों में सराहनीय कार्य करने वाले एसटीएफ कर्मियों को उनकी ईनाम की राशियों को देकर उनकी खुशियों में होली के रंग बिखेर दिये।*
ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल की अगुवाई में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा अब तक उत्तराखण्ड राज्य के 64 शातिर ईनामी अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछें भेजा गया है।* जिसमें से 02 लाख रूपये के 02, 01 लाख रूपये के 05, 50 हजार रूपये के 09, 25 हजार रूपये के 27, 15 हजार रूपये के 04, 10 हजार रूपये के 13 एवं 05 हजार रूपये के 04 कुल 22 लाख 35हजार रुपए के शातिर एवं कुख्यात ईनामी अपराधियों को पकड़ा गया है।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसटीएफ टीमों को उनके किये गये कार्यो की सराहना करते हुये सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय से स्वीकृत किए गए 04 लाख 05 हजार रूपये ईनामी धनराशि को होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर वितरित किया गया।* ईनामी राशि से पुरूकृत होने वाले अधिकारियों में निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, उपनिरीक्षक यादविन्द्र बाजवा, उपनिरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, ,अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र भारती, अपर उपनिरीक्षक हितेष कुमार, हे0कां0संजय कुमार, हे0कां0प्रमोद कुमार, हे0कां0 देवेन्द्र मंमगाई, हे0कां0 महेन्द्र नेगी, हे0कां0 बिजेन्द्र कुमार, हे0कां0अनूप भाटी, हे0कां0 मोहन असवाल और अन्य कर्मचारीगण हैं।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री