दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा चौतरफा घेराबंदी से पार न पा पाये लुटेरे, पटेल नगर क्षेत्र में हुई चैन लूट की घटना का 4 घंटे के अंदर किया खुलासा, घटना में लूटी गई चैन तथा घटना में प्रयुक्त वाहन अपाचे के साथ 2 लूटेरे गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 23/03/24 को पटेलनगर क्षेत्र में सफेद अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों एक महिला के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त हुई, सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्र में बैरियर लगाकर सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, जिस पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया। घटना के संबंध में पीड़िता श्वेता सिंह द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पटेल नगर में मुकदमा अपराध संख्या 209/24 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान जोगीवाला बैरियर पर रिस्पान की तरफ से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति कंट्रोल रूम के द्वारा बताए गए हुलिये के 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जो बेरियर पर पुलिस चेकिंग देखकर पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें चेकिंग पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा घेर घोटकर पकड़ लिया गया। तलाशी पर अभियुक्तगणों के क़ब्ज़े से लूटी गई चेन बरामद हुई।पूछताछ पर अभियुक्तों ने अपना नाम मुकर्रम पुत्र इकराम ग्राम मेंहदी सराय थाना मण्डी जिला सहारनपुर उम्र- 30 वर्ष तथा अनीस पुत्र अल्लारखा ग्राम सराय अहमद अली थाना मण्डी जिला सहारनपुर उम्र – 30 वर्ष बताया गया।

*बरामद माल*

1- एक चैन (घटना में लूटी गई)
2- मोटर साइकिल सफेद कलर (अपाचे) बिना न0 प्लेट की

*गिरफ्तार अभियुक्त:-*

(1) मुकरम पुत्र इकराम ग्राम मेंहदी सराय थाना मण्डी जिला सहारनपुर उम्र- 30 वर्ष
(2). अनीस पुत्र अल्लारखा ग्राम सराय अहमद अली थाना मण्डी जिला सहारनपुर उम्र – 30 वर्ष

*पुलिस टीम-*

(1) उ0नि0 सतबीर भंडारी चौकी प्रभारी जोगीवाला देहरादून
(2) कॉ0 विपिन सेमवाल
(3) का0 नरेन्द्र रावत

About Author

You may have missed