देहरादून
राजधानी में चल रहे स्पा सेंटरो में पुलिस की छापेमारी जारी है।अवैध गतिविधियों के संचालित होने के की शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है ।एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की टीम ने राजपुर रोड पर स्पा चेकिंग के दौरान कार्रवाई की है।
मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा डालनवाला पुलिस को साथ लेकर राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्थित व्हाइट लोटस स्पा और एंजल स्पा में छापेमारी की।पुलिस ने 16 लोगो को किया स्पा सेंटर्स से गिरफ्तार किया है।
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति