देहरादून
राजधानी में चल रहे स्पा सेंटरो में पुलिस की छापेमारी जारी है।अवैध गतिविधियों के संचालित होने के की शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है ।एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की टीम ने राजपुर रोड पर स्पा चेकिंग के दौरान कार्रवाई की है।
मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा डालनवाला पुलिस को साथ लेकर राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्थित व्हाइट लोटस स्पा और एंजल स्पा में छापेमारी की।पुलिस ने 16 लोगो को किया स्पा सेंटर्स से गिरफ्तार किया है।
More Stories
तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने के चलते काम बंद करने की दी चेतावनी, पिछले 2 सालों से ईईएसएल कंपनी ने नही दिया है 4 करोड़ रुपए का भुगतान
राजधानी में पाँच चौकी प्रभारियों सहित 9 दारोगाओं के ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने श्री राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया