बलूनी के बयान पर गणेश गोदियाल का पलटवार, नाक रगड़-रगड़ कर थक चुके है बीजेपी में शामिल लोग।

1111 views          

 

देहरादून

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधने में जुट गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने देहरादून में कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अनिल बलूनी ने कहा कि हरीश रावत और उनके इर्द-गिर्द घूमने वालों को छोड़कर कांग्रेस के लगभग सभी नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। इसलिए बीजेपी को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है, क्योंकि बीजेपी में अब जगह है।

अनिल बलूनी के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कटाक्ष किया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि 15 दिन का समय दीजिए और हम बताएंगे कि किसके यहां हाउसफुल का बोर्ड लगेगा किसके यहां खाली हो रहा है। गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनिल बलूनी बड़े-बड़े बयान देने के लिए मशहूर हैं। बलूनी बताएं कि वो कौन से नेता हैं जिनके लिए बीजेपी को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है। बीजेपी में जो लोग शामिल हुए हैं वह नाक रगड़ रगड़ कर थक चुके है और उनकी नाक घायल हो गयी है।

 

About Author

           

You may have missed