देहरादून
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधने में जुट गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने देहरादून में कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अनिल बलूनी ने कहा कि हरीश रावत और उनके इर्द-गिर्द घूमने वालों को छोड़कर कांग्रेस के लगभग सभी नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। इसलिए बीजेपी को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है, क्योंकि बीजेपी में अब जगह है।
अनिल बलूनी के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कटाक्ष किया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि 15 दिन का समय दीजिए और हम बताएंगे कि किसके यहां हाउसफुल का बोर्ड लगेगा किसके यहां खाली हो रहा है। गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनिल बलूनी बड़े-बड़े बयान देने के लिए मशहूर हैं। बलूनी बताएं कि वो कौन से नेता हैं जिनके लिए बीजेपी को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है। बीजेपी में जो लोग शामिल हुए हैं वह नाक रगड़ रगड़ कर थक चुके है और उनकी नाक घायल हो गयी है।
More Stories
तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने के चलते काम बंद करने की दी चेतावनी, पिछले 2 सालों से ईईएसएल कंपनी ने नही दिया है 4 करोड़ रुपए का भुगतान
राजधानी में पाँच चौकी प्रभारियों सहित 9 दारोगाओं के ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने श्री राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया