पीडब्ल्यूडी व स्मार्ट सिटी के घटिया काम को लेकर आक्रोश। कांग्रेस ने की पलटन बाजार में घटिया कार्य की जांच की मांग।

देहरादून

पीडब्ल्यूडी व स्मार्ट सिटी के घटिया काम को लेकर घेराव किया
पूर्व विधायक राजकुमार ने पीडब्ल्यूडी द्वारा नेशविला रोड पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर अवर अभियंता का घेराव किया।

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा की रात में जेसीबी द्वारा नेशविला रोड के सभी लोगों के घरों के स्लेप तोड़ दिए गए हैं सभी कि पानी की पाइपलाइन तोड़ दी गई है आने जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए है लोगों में भारी रोष है जिस नाली का निर्माण चल रहा था उसका आकार छोटा कर दिया गया है जिससे लोगों के घरों में पानी घुस जाएगा और सफाई भी ठीक प्रकार से नहीं हो पाएगी इन नाली व नालो की चौड़ाई बढ़ाई जाए जिससे लोगों के घरों में पानी ना घुसे वही स्मार्ट सिटी द्वारा पलटन बाजार में चल रहे घटिया कार्य की भी जांच की मांग की गई घटिया कार्य से लोगों का पैसा बर्बाद किया जा रहा है स्मार्ट सिटी कार्यालय का सीधा घेराव किया गया है। राजकुमार ने कहा कि पलटन बाजार , नेशविला रोड , इसी रोड , रायपुर रोड , दर्शन लाल चौक , धामा वाला मैं चल रहे कार्य को सीधा पूरा किया जाए लोगों को आवागमन परेशानी हो रही है जिन लोगों की पाइपलाइन टूटी गई है उसे ठीक किया जाए इसी के साथ उन लोगों के घरों के आगे के स्लेप डाले जाए जिससे लोग अपनी गाड़ी घरों से निकाल सके मौके पर पीडब्ल्यूडी के अभियंता को शीघ्र काम करने को कहा गया यदि कार्य शीघ्र न किया गया तो कार्यालय का घेराव किया जाएगा तालाबंदी की जाएगी।

घेराव करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा नेता सोम प्रकाश वाल्मीकि प्रतिपक्ष डॉ विजेंद्र पाल मुन्ना भाई निखिल कुमार अजय गंगवाल अर्जुन सोनकर विकास नेगी नमन कुमार नेशविला रोड के सभी सम्मानित व्यापारी भाई नीरज नेगी सुरेश चंद संजय दानिश कुरेशी निखिल ध्यानी अभिषेक आदि ने घेराव किया

About Author

You may have missed