देहरादून
मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होते ही कुछ ऐसा हुआ कि भाजपा संगठन कार्यालय में मौजूद सभी लोगों में एक बार को हलचल सी मच गई हर कोई जमीन पर कुछ तलाशने में जुट गया,,,,बाद में पता चला कि स्वागत समारोह के दौरान नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फोन कुछ देर के लिए भीड़ में गायब हो गया था। फोन को लेकर बकायदा माइक से घोषणा तक कराई गई हालांकि कुछ देर बाद फोन वापस मिल गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल मुख्यमंत्री के लिए नाम की घोषणा होने के दौरान आज भाजपा कार्यालय में जब पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर धामी का नाम मंच से नए मुख्यमंत्री के तौर पर लिया तो जोश में कुछ कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए। सभी कार्यकर्ता नए मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहते थे, लेकिन इस आपाधापी में पुष्कर सिंह धामी का मोबाइल कहीं गुम हो गया।मोबाइल गायब होने से मुख्यमंत्री काफी असहज दिखे और वह खुद भी अपने मोबाइल को इधर-उधर जमीन पर ढूंढने लगे लेकिन जब मोबाइल नहीं मिला तो माइक से ही मोबाइल के संबंध में घोषणा कराई गई ।
भाजपा कार्यालय से जाने के बाद संगठन कार्यकर्ताओं ने मोबाइल के बारे में खोज ने शुरू की तो कुछ ही देर बाद मोबाइल फोन कार्यालय में ही पड़ा हुआ मिल गया जो बाद में उन तक पहुंचा दिया गया।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार