राजपुर विधानसभा की बैठक का आयोजन,खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के चलते आम जनता परेशान–पूर्व विधायक राजकुमार

321 views          

देहरादून

आज राजपुर विधानसभा स्थित सामुदायिक भवन में राजपुर विधानसभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के साथ भारी संख्या में राजपुर विधानसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और मुख्य अतिथि के रुप में सह प्रभारी दीपिका पांडे  उपस्थित रही l

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और यह भाजपा सरकार की कार्य करने की अकुशलता को दर्शाता है l इस अवसर पर सह प्रभारी दीपिका पांडे ने कहा कि जनता अब भाजपा सरकार की इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी और महंगाई के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा और उन्होनें कहा भाजपा ने वादा किया था की अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी परंतु आज हाल उसके विपरीत चल रहा है l

इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, नेता प्रतिपक्ष डॉ बिजेंद्र पाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनु सहगल, अशोक वर्मा, नागेश रातूडी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, राजेंद्र खन्ना, देवेंद्र सिंह, पार्षद अर्जुन सोनकर, रमेश कुमार मंगू, कुलदीप कोहली,कोमल बोहरा, रीता रानी, दीपा चौहान, राधिका शर्मा, पायल, इमराना परवीन, देवेंद्र कौर, शाहीन कुरेशी, अमि चंद सोनकर,जहांगीर खान, निखिल कुमार, नीरज नेगी, विजेंद्र चौहान, मलकीत सिंह, राजेश चौधरी, मुन्ना भाई, ओमी यादव, सुरेंद्र गुप्ता, मोंटी, सौरभ सचदेवा, विजय रातूडी, विकास नेगी, योगेश भटनागर, मो0 अशरफ, नमन,केसर जहां, सुशीला, संगीता सोनी, माया, रानी, निर्मला देवी, सन्नो आदि मौजूद थे l

           

You may have missed

error: कॉपी नहीं होगा!