देहरादून
आज देर शाम राजधानी के राजपुर रोड स्थित जाखन पर एक सरफिरे युवक द्वारा खुद को ब्लेड से काटकर घायल करते हुए देख राहगीरों ने जब कुछ देरी पर मौजूद सीपीयू कर्मियों को इस बाबत सूचना दी तो युवक ने सीपीयू पर ही ब्लेड से हमला कर दिया जिसमे एक सीपीयू कांस्टेबल बाल बाल बचा। सीपीयू दरोगा व कर्मियों ने युवक को डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार आज देर शाम राजपुर रोड के जाखन की सड़क पर एक सिरफिरे युवक द्वारा अपने हाथों में ब्लेड लेकर स्वयं को काटना शुरू कर दिया जिससे उसके हाथों से खून बहने लगा। उस युवक के पास से गुज़र रहे लोगों द्वारा इस बाबत जाखन में ही कुछ दूरी पर गश्त कर रहे सीपीयू दरोगा दीवान सिंह गुसाईं, सीपीयू कांस्टेबल विकास कुमार व मनीष डोभाल को जानकारी दी। जिसपर उनके द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच युवक के हाथों से ब्लेड लेने की कोशिश की गई तो उसके द्वारा उल्टा सीपीयू पर हमला कर दिया गया। जिसमें सीपीयू कांस्टेबल विकास कुमार बाल बाल बचे। सीपीयू दरोगा दीवान सिंह के अनुसार युवक से बातचीत करने के दौरान उसके द्वारा स्वयं का नाम अंगद पुत्र विजय निवासी मसूरी बताया गया है। उनके अनुसार उससे बातचीत के दौरान वह युवक दिमागी रूप से बीमार प्रतीत हो रहा था। सीपीयू दरोगा दीवान सिंह द्वारा तकरीबन डेढ़ घण्टे समझाने के बाद उसे नियंत्रित कर उसे कोरोनेशन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों द्वारा युवक की हालत गंभीर देख उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया गया।
More Stories
मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर प्रशासन, आपदा प्रबंधन सचिव ने प्रदेश भर के सभी 1-12 तक के शैक्षिक संस्थानों में घोषित किया अवकाश
नशा तस्करों पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, लाखों रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थों के साथ 4 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम का 123वीं संस्करण सुना