चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा में विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

लंढोरा

चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा में विज्ञान दिवस के उपलक्ष में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा जी , प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय, वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ ऋचा चौहान , डॉ मोहम्मद इरफान, डॉ श्रुति अग्रवाल और कुमारी अनुराधा सैनी द्वारा वनस्पति उद्यान एवं प्रांगण में पौधारोपण कर किया गया। विज्ञान दिवस के इस कार्यक्रम में बीएससी प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा एमएससी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र- छात्राओं ने अपना एक-एक पौधा लगाकर प्रतिभाग किया। पौधारोपण के बाद एक पॉट मेकिंग प्रीतियोगिता भी की गई जिसमें सभी छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सभी छात्र -छात्राओं ने वेस्ट प्लास्टिक बॉटल एवं मिट्टी की हांडी का उपयोग करके उसमे पौधे लगाए। पॉट मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति, द्वितीय उजमा, शबनूर, तृतीय अमित, अनुज रहे एवं सांत्वना पुरस्कार अभिषेक, शबीजहरा, तमन्ना एवं अनुराधा को दिए गए । इस कार्यक्रम में डॉ किरण शर्मा , डॉ नीतू गुप्ता, डॉ विधि त्यागी ,डॉ अपर्णा शर्मा, डॉ नवीन त्यागी, डॉ विमल कांत , डॉ श्वेता आदि उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed