देहरादून
कैंट विधानसभा के वार्ड नंबर 35 श्री देव सुमन नगर की जवाहर कॉलोनी में कल रात आई बरसात से लोगों के घरों में पानी घुस गया मौके पर पहुंचे विधायक को लोगों ने आपबीती सुनाई । इसी दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद भी लोगों के रहनुमा बनकर वहां पहुंचे जिस पर विधायक हरबंस कपूर और आप नेता रविंद्र सिंह आनंद में तीखी झड़प हुई ।आप नेता ने विधायक हरबंस कपूर पर बस्तियों पर अतिक्रमण करवाने का आरोप लगाया ।आप नेता रविन्द्र आनंद के सवालों का जवाब देते हुए कपूर ने कहा कि नेता गिरी करने से पहले पूरी बात पता होना चाहिए। कपूर ने बताया की ईदिरा गांधी 20 सुत्रीय कार्यक्रम के तहत काग्रेंस ने जमीनें पर कब्जा किया और करवाया । तुम अभी बच्चे हो और नेता बनने में तुम्हे अभी काफी समय लगेगा। कपूर ने कहा की तुम मौका परस्त हो। चुनाव के समय ही दिखाई देते हो। जिस पर आप नेता की बोलती बंद हो गयी और वे चुपचाप वहां से खिसकते बने।
इस दौरान विकास बेनवाल, सूरज बिष्ट, कासिम चौधरी, इकबाल, अमीर आशिष शर्मा, हसन ,जाकिर, गुलजार अहमद, अमन जहां, महताब आलम आदि उपस्थित थे
More Stories
यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : सीएम, ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के लिए बनी सहमति
शहरी विकास विभाग में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित