पेयजल की समस्या हेतु छावनी परिषद की अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

305 views          

देहरादून

वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व उपाध्यक्ष कैंटबोर्ड विष्णु प्रसाद गुप्ता एवं प्रतिनिधि मण्डल ने आज छावनी परिषद की अधिशासी अधिकारी सुश्री तनु जैन को आज ज्ञापन सौंपा | विगत कईं दिनोंसे छावनी परिषद में मोटर खराब होने की वजहसे कैंट क्षेत्रवासी पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं | इसी समस्याको लेकर प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार भेंट वार्ता की एवं ज्ञापन सौंपा |
अधिशासी अधिकारी तनु जैन ने आश्वासन दिया कि क्षेत्रवासियों की पेयजल की समस्या का जल्द ही समाधान हो जायेगा क्योकिं शीघ्रही नई मोटर लगायी जा रही है | उन्होंने पेयजल जे०ई०बालेश भटनागर से भी कार्य प्रगति पर रिपोर्ट ली |

आज इस अवसर पर पूर्व पार्षद मेघा भट्ट, समाजसेवी प्रभा शाह, रेखा थापा, मीनाक्षी गुप्ता एवं श्रीराज भट्ट उपस्थित रहे।

           

You may have missed

error: कॉपी नहीं होगा!