देहरादून
अपने जन्म दिवस के अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा बद्रीपुर स्थित ‘अपना घर आश्रम’ पहुंचे जहां मेयर गामा ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने आश्रम के बच्चों से बातचीत की। वहीं उनकी पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। मेयर ने बच्चों को फल भी वितरित किए। बच्चे मेयर को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए।
इस दौरान बच्चों ने मेयर सुनील उनियाल गामा को हैप्पी बर्थडे बोला। नन्हे-मुन्ने बच्चों की ओर से दी शुभकामनाओं के लिए मेयर सुनील उनियाल गामा ने बच्चों का आभार व्यक्त किया। मेयर ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर जन्मदिन मनाना भी समाज के लिए प्रेरणादायक है।
More Stories
एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीती के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भू-माफिया, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधडी कर पैसे हड़पने वाला एक अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
कबूतर बाजों पर कार्रवाई का चौतरफा दिखता असर, दून पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की खबर सुनकर अर्मेनिया में फॅसे एक अन्य युवक द्वारा फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से संपर्क कर मांगी मदद, आरोपी दम्पत्ति समेत 2 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
राजधानी देहरादून में एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर तैयार, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पूरे पार्क का किया भ्रमण, जनता के लिए खोलने के दिए निर्देश