देहरादून
भारतीय जनता पार्टी देहरादून जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर द्वारा मनीष नैथानी को देहरादून जिले में जिला मंत्री बनाया गया । मनीष नैथानी पूर्व में मंडल उपाध्यक्ष भा०ज०यु०मो , डोईवाला मंडल अध्यक्ष भा०ज०यु०मो व जिला साहियोज भा०ज०यु०मो रह चुके हैं । पार्टी ने मनीष नैथानी को जिला मंत्री बना कर मनीष नैथानी का कद बड़ा कर दिया है उनके लंबे कार्यकाल व कार्यक्षमता को देख कर सीधा भाजपा में जिला मंत्री बनाया । इस मौके पर बधाई देने विनोद खंडूरी पूर्व महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा , ललित जोशी महानगर मंत्री हिन्दू जागरण मंच , शुभम रावत महानगर मंत्री युवा मोर्चा , हरप्रीत सिंह संस्थापक न्यू व शिवम बहुगुणा संस्थापक टीम वाररिर्स उत्तराखंड मौजूद रहे ।
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश