रुद्रपुर
प्रदेश में चुनाव का विगुल बज चुका है 14 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने है कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूचि जल्द जारी होने जा रही है सूत्रों के अनुसार रुद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस से विधायक की टिकट मांग रहे एक कद्दावर नेता टिकट न मिलने की स्थिति में कांग्रेस को वाय वाय कर सकते है बात करे तो उक्त युवा नेता दावेदारी मजबूत के साथ साथ युवाओ में अच्छी पकड़ भी है उक्त युवा नेता जी विभिन्न चुनाव लड़ कर जीत भी चुके है और छेत्र में अच्छा प्रभाव भी रखते है सूत्रों की माने तो नेताजी पिछले कई सालों से अपनी तैयारी में लगे है और लगातार दिल्ली देहरादून के चक्कर भी लगा रहे है और टिकट के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है वही पार्टी के सूत्रों की बात करे तो पार्टी ने रुद्रपुर सीट पर अपना उम्मीदवार तय कर दिया है और रुद्रपुर सीट से महिला उम्मीदवार का नाम तय होने की चर्चाओं का बाजार गर्म है महिला उम्मीदवार का नाम आने के बाद युवा नेता खासे नाराज दिखाई दे रहे है सूत्रों की माने तो कांग्रेस युवा नेता को भाजपा में शामिल कराने के लिए भी कई वरिष्ठ नेता उनसे संपर्क कर रहे है और उनकी यह नाराजगी कांग्रेस पार्टी के लिए भारी पड़ सकती है पार्टी ने जल्द संज्ञान न लिया तो नेताजी जल्द पार्टी को वाय वाय कर सकते है
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार