पूर्व विधायक राजकुमार ने मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन,स्मार्ट सिटी कार्य की पूर्ण जांच की मांग की l

771 views          

देहरादून

स्मार्ट सिटी कार्य के शुरुआती दिनों से ही जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और अब पहली बरसात पड़ने पर सड़कों में गड्ढे नजर आ रहे हैं जो कि स्मार्ट सिटी कार्य की विफलता को दर्शाता है l स्मार्ट सिटी कार्य से हो रही समस्याओं के निदान के लिए अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन l

ज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी कार्य की विफलता इस पहली बरसात में ही नजर आ गयी है सड़कों पर गड्ढे नजर आ रहे हैं और आम जनता गड्ढों में गिर कर चोटिल हो रही है l स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत 1400 करोड़ रूपए की परियोजना जारी की गई थी परन्तु यह व्यर्थ नजर आ रहा है । स्मार्ट सिटी का कार्य जल संस्थान, जल निगम, नगर निगम, पीडब्लूडी, एमडीडीए के साथ तालमेल बिठा कर नहीं किया गया जिस कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । और उन्होंने कहा कि शहर में फालतू लाइन, आराघर, बलबीर रोड, मोहिनी रोड, राजेश रावत काॅलोनी, मिशन स्कूल नाला, पलटन बाजार, ई.सी रोडा, आर्य नगर, डी.एल रोड, चन्दर नगर, चुक्खुवाला, कांवली रोड, गुरूद्वारा के आस-पास की गलियां, इनामुल्लाह बिल्डिंग व तहसील के आसपास क्षेत्र तथा आंतरिक गलियां खुदी हुई हैं और वह जगह-जगह से धस गयी है । खुदाई में सीवर व पानी की लाईने टूट चुकी थी जिसे ठीक ठंग से रिपर्यर नहीं किया गया और सीवर व पानी की लाईनें मिल जाने के कारण लागों के घरों में गन्दा पानी जा रहा है और लोगों को बिमारी से जूझना पड़ रहा है तथा खुदाई में लाईनें टूटने के कारण कई स्थानों में पानी भी नहीं आ रहा है इसे शीघ्र ठीक किए जाने की आवश्यकता है ।

पूर्व में भी कई बार इन समस्याओं को लेकर अधिकारियों को पत्र लिखे गए हैं पर अभी तक इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाला गया है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शीघ्र उक्त समस्याओं का समाधान करें अन्यथा हमें जनहित में जनता के साथ घेराव करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा l

About Author

           

You may have missed