गैरसैंण विस सत्र: सदन में उठा बंदरो के आंतक का मुद्दा, सरकार ने कहा 40 हजार बंदरों को जल्द किया जाएगा शिफ्ट

देहरादून। उत्तराखंड में बंदरों के आतंक को रोकने और पहाड़ी क्षेत्रों में बंदरों के द्वारा किए जा रहे हैं फसल के नुकसान को रोकने को लेकर विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बुधवार को भाजपा विधायक चंदन राम दास ने वन मंत्री से सवाल किया,कि आखिर जो बंदर बाड़े बनाए जा रहे हैं। उनमें कब तक बंदरों को शिफ्ट किया जाएगा । जिस पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जो तीन बंदर बाड़े बनाए जा रहे हैं। उनमेंनमें अगले 3 महीने के भीतर 40000 बंदरों को शिफ्ट किया जाएगा वन मंत्री के जवाब से भाजपा विधायक संतुष्ट नजर आए और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बात सही है कि बंदरों को बंदर बाड़े के अंदर रखने के बाद उनके भोजन की व्यवस्था भी की जानी है इसलिए इसमें भले ही थोड़ा समय लगेगा लेकिन बंदरों के आतंक और फसलों को हो रहे नुकसान को बचाया जा सकेगा।

About Author

You may have missed