ऊधमसिंहनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तीन दिन से लापता नाबालिग नशे की हालत में एक घर से बरामद की गई। परिजनों ने नाबालिग संग गैंगरेप की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि जिस वक्त नाबालिग को बरामद किया गया, उस वक्त वो दर्द से तड़प रही थी। उसे नशीला पदार्थ दिया गया है, जिस वजह से वो अपने साथ हुई घटना के बारे में बता पाने में सक्षम नहीं है। परिजनों ने नाबालिग संग सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है। घटना काशीपुर क्षेत्र की है। यहां कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की नाबालिग सोमवार को घर से लापता हो गई थी। परिजन उसे जगह-जगह ढूंढ रहे थे, लेकिन नाबालिग का कुछ पता नहीं चला। हालांकि परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी थी। परिजनों के अनुसार 3 दिन बाद नाबालिग के ममेरे भाई के एक दोस्त ने परिजनों को बताया कि उसने किशोरी को मोहल्ले के ही एक क्षेत्र में देखा है।
उसने किशोरी को मोहल्ले में एक युवक के साथ देखे जाने की बात कही। जिसके बाद परिजनों द्वारा नाबालिग को मौके से बरामद कर घर लाया गया। परिजनों के मुताबिक जब उसे घर लाया गया तब वह दर्द से कराह रही थी। वो नशे में थी। जिसके बाद देर रात नाबालिग के परिजन उसे कोतवाली लेकर गए और कार्रवाई की मांग की। परिजन नाबालिग को पहले कटोराताल पुलिस चौकी लेकर पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें कोतवाली भेज दिया। यहां परिजनों ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। पीड़ित के परिजनों ने उसके साथ गैंगरेप की आशंका जताई है। पीड़ित किशोरी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें किशोरी की गुमशुदगी की सूचना नहीं दी गई थी। पीड़ित के घर पहुंचने के बाद परिजन उसे कोतवाली लेकर पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड एनर्जी कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुए 40 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू
मुख्यमंत्री ने आदर्श चम्पावत के तहत संचालित योजनाओं और प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा की, निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने तथा राष्ट्रीय खेल ध्वज मिलने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई