पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लगाया कड़ी चावल का काउंटर,लोगों की उमड़ी भीड़।

616 views          

देहरादून

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहते है।कभी पकोड़े की ठेली पर पकोड़े बेचना हो या फिर गोल गप्पे बेचना,इतना ही नही हरीश रावत ने अपना काफिला रोक कर सड़क किनारे भुट्टे तक भूनकर लोगों को बेच डालें।

शुक्रवार को भी वे अलग ही अंदाज में दिखे।हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ एक दुकान पर पहुचे…पहले उन्होंने कड़ी चावल खाए…फिर लोगों को गर्म गर्म परोसे भी…..आप भी देखिये हरदा का ये अंदाज़,,,,,

About Author

           

You may have missed