मुख्यमंत्री की विधानसभा में कटखने बन्दर का आतंक,तीन दिनों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने बन्दर पर पाया काबू,,दर्जनों लोगों को बन्दर ने बनाया था अपना शिकार।

615 views          

खटीमाΩ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा खटीमा में आजकल एक कटखने बन्दर ने बड़ा आंतक मचाया हुआ था।जिसे बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने आखिरकार पकड़ लिया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

बता दे कि बन्दर अभी तक दर्जनों लोगों को काट चुका था ,मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र होने के कारण वन विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर ट्रैकुलाइज कर बन्दर पकड़ने के दिये निर्देश दिए गए थे।

सुरई रेंज की टीम और खटीमा बन विभाग ने विभाग के डॉक्टर आयुष उनियाल के साथ तीन दिन से झनकईया में डाल रखा था डेरा। टीम ने तलवार फार्म में स्थित मैदा मिल से पकड़ा बन्दर। टीम में सुंदर लाल वर्मा,बाबूलाल यादव, आर डी वर्मा ,धन सिंह अधिकारी रहे मौजूद।

वन रेंज अधिकारी सुधीर कुमार , डिप्टी रेंजर सुखदेव मुनि और सतीश रेखाडी भी मौके पर रहे मौजूद। बन्दर को पिंजरे में बंद कर सुरई रेन्ज लाया गया।

 

About Author