जी हां ओलिंपिक खेलो में भाला फेक प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और महिला हॉकी खिलाड़ी, देश और उत्तराखंड राज्य की शान हरिद्वार की बंदना कटारिया के सम्मान में उषा ब्रेको लिमिटेड उड़न खटोला परिवार, हरिद्वार ने एक बड़ी पहल शुरू की है। जिसके तहत नीरज और बंदना नाम के लोग, 11 अगस्त से 22 अगस्त 2021 तक चंडी देवी रोपवे में निःशुक्ल यात्रा कर सकेंगे।
उषा ब्रेको लिमिटेड उड़न खटोला परिवार, हरिद्वार के अनुसार, नीरज और बंदना का नाम एक नई पहचान शान और सम्मान बन जाए इसके लिए उन्होंने एक पहल शुरू की है। इसके लिए कंपनी द्वारा एक नई स्कीम 11 अगस्त से 22 अगस्त 2021 तक भारतीय निवासियो के लिए प्रारंभ की है। जिन भी पुरुषों और महिलाओं का नाम नीरज और बंदना होगा उनको अपना आधार कार्ड देखा कर नील पर्वत पर स्थति सिद्ध पीठ मां चंडी देवी रोपवे (उड़न खटोला) में नि: शुल्क यात्रा कर सकते है।
गौरतलब है कि ओलंपिक खेलों में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए कई कंपनियों ने उनके समान के लिए अपने-अपने स्तर से कई तरह की सुविधाएं खिलाड़ियों को देने की घोषणा की है। ऐसे में खिलाड़ियों के नाम पर आम जनता को उषा ब्रेको लिमिटेड उड़न खटोला की यह एक सराहनीय पहल कही जाएगी।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता