रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में मुख्य अभियुक्त प्रिंस के रिश्तेदार को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

338 views          

देहरादून
देहरादून रिलायंस शोरूम लूट कांड से संबंधित मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार के ममेरे भाई सुड्डू कुमार पुत्र शत्रुधन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जमालपुर, पोस्ट अमनौर, थाना मडौड़ा, जिला सारन, बिहार को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा कस्बा रामपुर पीठ स्थल सारना नदी किनारे से एक अवैध तमंचा .315 बोर व 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त को घटना में शामिल गैंग द्वारा विशेष कार्य के लिए देहरादून भेजे जाने की जानकारी मिली है, जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

About Author

           

You may have missed