देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध खनन तथा ओवर लोडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए दिनांक 18/11/23 की रात्रि में सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर वाहन चैकिंग के दौरान
1- वाहन संख्या HR-58C 0833
2- वाहन संख्या UP 11BT 7655
3 -वाहन संख्या Uk16 CA 0612 अवैध खनन परिवहन करने पर सीज किया गया ।
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश