अवैध खनन मे लिप्त 3 डम्परों को दून पुलिस ने किया सीज

376 views          

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध खनन तथा ओवर लोडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए दिनांक 18/11/23 की रात्रि में सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर वाहन चैकिंग के दौरान
1- वाहन संख्या HR-58C 0833
2- वाहन संख्या UP 11BT 7655
3 -वाहन संख्या Uk16 CA 0612 अवैध खनन परिवहन करने पर सीज किया गया ।

About Author

           

You may have missed