कलयुगी बाप ने सगी बेटी की इज्जत को किया तार-तार, पुलिस ने गिरफ्तार कर खिलाई जेल की हवा

487 views          

देहरादून

वादिनी नें थाना रायपुर आकर तहरीर दी वह अपने बच्चो के साथ सौड़ा सरोली चांदनी चौक रायपुर में रहती है। उसके पति एयर फोर्स में 4 क्लास कर्मचारी है और वर्तमान में दिल्ली में तैनात है, जो आजकल छुट्टी में घर आये हुए थे, उसके द्वारा आज सुबह 6 बजे उनकी नाबालिग 17 वर्षीय बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार और अप्राकृतिक कृत्य किया गया, जब ये उनकी बेटी द्वारा उन्हें बतायी गई तो वादनी का पति घर से फरार हो गया। उनकी बेटी द्वारा उन्हें बताया कि उसके पिता द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देकर पहले भी इस प्रकार का कृत्य किया था, तथा डर के कारण उसने ये बात किसी को नही बतायी थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए दाखिला तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 501/23 धारा 376/377/506 भादवी व 5/6 पॉक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.11.23 को आरोपी पिता को सौडा सरोली निकट शिव मन्दिर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

*नाम पता अभियुक्त*
धन बहादुर पुत्र श्री चंद्र बहादुर निवासी रायपुर, देहरादून

*पुलिस टीम*
1- म0उनि0 तनुजा शर्मा
2- Si/ut भूपेंद्र सिंह
3- हे0कां0 सतीस कुमार

About Author

           

You may have missed