देहरादून
दिनांक 18/08/2024 को वादी निवासी सहसपुर के द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित सूचना दी गयी कि हरेन्द्र पुत्र रामस्वरुप निवासी केदारावाला के द्वारा वादी के 03 वर्षीय पुत्र को वादी के घर से दुकान से चीज दिलाने के बहाने अपने घर मे ले जाकर बालक के साथ अश्लील हरकते करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है, जिसके आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 239/2024 धारा 7/8 पोक्सो अधिनियम का अभियाग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल टीम का गठन करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये, गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.08.2024 को अभियुक्त हरेन्द्र उपरोक्त को उसके घर केदारावाला से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय पेश किया गया।
अभियुक्त पूर्व में भी पोस्को अधिनियम के तहत जेल जा चुका है।
*नाम पता अभियुक्त*
1- हरेन्द्र पुत्र रामस्वरुप निवासी केदारावाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 35 वर्ष ।
*अपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0 स0 319/19 धारा 363 354 भारतीय दंड संहिता 7/8 पोस्को अधिनियम थाना सहसपुर देहरादून
*पुलिस टीम*
1-म0उ0नि0 रश्मि रावत
2-कानि0 1105 नरेश पन्त
More Stories
पर्यटक नगरी में स्थानीय व्यक्तियों के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तों को दून पुलिस ने पढाया कानून का सबक, स्थानीय व्यक्तियों के साथ मारपीट करने वाले 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देहरादून में किया 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ, कहा- Prevention is better than cure (इलाज से बेहतर रोकथाम है)-की भावना को साकार करता है योग
मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण से दिया “हर घर योग, हर जन निरोग’’ का संदेश, मुख्यमंत्री ने राज्य में योग नीति का किया औपचारिक शुभारंभ