देहरादून
दिनांक: 20-08-24 को एक राहगीर द्वारा थाना थाना बसंत विहार को मोबाइल पर सूचना दी कि एफआरआई गेट के पास एक महिला घूम रही है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा अपना नाम पता नहीं बता पा रही है। जिस पर थाना वसंत विहार से महिला पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा महिला को विश्वास में लेते हुए उससे प्रेमपूर्वक पूछा गया तो महिला अपने विषय मे कुछ भी नहीं बता पा रही थी। जिसे महिला पुलिसकर्मी अपने साथ थाने पर ले आयी। थाने से ही उक्त महिला के संबंध में सूचना जनपद के अन्य थाना/चौकी को सीसीआर के माध्यम से दी गई एवं सोशल मीडिया पर उक्त महिला कि फोटो प्रसारित कि गई जिस पर उक्त महिला का पति निवासी कैनल रोड बल्लूपुर थाने पर आया व उसने बताया कि उक्त महिला उसकी पत्नी है जिसका मानसिक स्वास्थय ठीक नहीं है तथा उक्त महिला बोल नहीं पाती है। दून पुलिस द्वारा तस्दीक करते हुए महिला को उसके पति व अन्य परिवारजनो के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिस पर महिला के परिवारजनो द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
पलटन बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों का एसएसपी ने लिया जायजा, जिलाधिकारी देहरादून के सहयोग से लगाए गए है 22 नये सीसीटीवी कैमरे
एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर चाईनीज मांजा बेचने वालो की धरपकड़ हेतु लगातार चल रहा दून पुलिस का चैकिंग अभियान, 3 दुकानदारो के विरूद्व पुलिस ने दर्ज किये मुकदमें
राष्ट्रीय खेलों को लेकर मुख्यमंत्री की पहल, सोशल मीडिया अकाउंट्स की DP पर राष्ट्रीय खेलों का लोगो लगाए जाने का मुख्यमंत्री ने किया आग्रह