आम जनमानस में सेवा, सुरक्षा, सहायता की भावना जागृत करती दून पुलिस, 76 वीं बार रक्तदान कर दून पुलिस के जवान ने निभाया मानवता का कर्तव्य

देहरादून

आज दिनांक: 20-08-24 को व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट में भर्ती एक व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय की पी0आर0ओ0शाखा में नियुक्त कां0 130 ना0पु0 शाहनवाज द्वारा तत्काल हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट जाकर स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए उपाचाराधीन व्यक्ति की सहायता की गई । आरक्षी शाहनवाज इससे पूर्व भी 75 बार रक्तदान कर चुके हैं। उपचाराधीन व्यक्ति के परिवारजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

About Author