कोरोना का कहर: उत्तराखंड में आज 3 की मौत, 787 संक्रमित; 34 कंटेन्मेंट जोन

देहरादून : उत्तराखंड में गुरुवार को आए कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जी हां बता दें कि आज गुरुवार को प्रदेशभर से 787 मामले सामने आए। सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आए। अकेले दून में 239 मामले सामने आए हैं। वहीं हरिद्वार में 277 मामले आए हैं इसके बाद नैनीताल में 132 मामले सामने आए हैं।

चंपावत में 16, चमोली में 10, बागेश्वर में और अल्मोड़ा में 16, पौड़ी में 8, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 39, उधमसिंह नगर में 34 औऱ उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए। आज 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 105498 तक पहुंच गई है। वहीं कुल 1744 की मौत हो चुकी है। आज 265 मरीज रिकवर हुए और घर लौटे। प्रदेश में 5042 एक्टिव केस हैं।

 

About Author

You may have missed