देहरादून : उत्तराखंड में गुरुवार को आए कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जी हां बता दें कि आज गुरुवार को प्रदेशभर से 787 मामले सामने आए। सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आए। अकेले दून में 239 मामले सामने आए हैं। वहीं हरिद्वार में 277 मामले आए हैं इसके बाद नैनीताल में 132 मामले सामने आए हैं।
चंपावत में 16, चमोली में 10, बागेश्वर में और अल्मोड़ा में 16, पौड़ी में 8, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 39, उधमसिंह नगर में 34 औऱ उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए। आज 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 105498 तक पहुंच गई है। वहीं कुल 1744 की मौत हो चुकी है। आज 265 मरीज रिकवर हुए और घर लौटे। प्रदेश में 5042 एक्टिव केस हैं।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गौरीकुंड से जंगलचट्टी मार्ग पर पैदल चलकर यात्रियों एवं घोड़ा खच्चरों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों को मिली सफलता, गौला नदी मे खनन कार्य की अनुमति 31 मई के स्थान पर भारत सरकार द्वारा अब 30 जून, 2023 तक बढ़ाई गई