उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बढ़ाई आवेदन की तिथि

1108 views          

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,जी हां आरटीई के तहत होने वाले एडमिशन की प्रक्रिया के आवेदन की तिथि को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बढ़ा दिया है। आरटीई यानी कि राइट टू एजुकेशन के तहत प्राइवेट स्कूलों में कुछ फ़ीसदी कोटा गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए निर्धारित है। जिसके लिए हर साल कक्षा एक से आवेदन मांगे जाते हैं, और एडमिशन होने पर गरीब बच्चों को कक्षा 8 तक निशुल्क शिक्षा प्राइवेट स्कूलों में दी जाती है।

इसी के तहत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आवेदन की तिथि को 20 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह आवेदन की स्थिति बढ़ादे। शिक्षा मंत्री के पास कुछ अभिभावक तिथि बढ़ाए जाने के अनुरोध के साथ उनके पास पहुंचे थे, जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने यह फैसला लिया है। सर्व शिक्षा अभियान के अपर परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती का कहना है कि 13 जिलों में से 6 जिलों में ऑनलाइन और 7 जिलों में ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाया जा रहा था, जिसकी तिथि अब शिक्षा मंत्री के निर्देश पर बढ़ा दी गई है, ऑनलाइन आवेदन की बात करें तो 6 जिलों में अभी तक 11000 आवेदन प्राप्त हुई है,अब तिथि को 20 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है, तो जो अभिभावक अपने बच्चों का आवेदन करना चाहते हैं वह 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.।

           

You may have missed

error: कॉपी नहीं होगा!