राजपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने भरा नामांकन, जनता की नाराजगी बीजेपी को पड़ेगी भारी–राजकुमार

395 views          

देहरादून

देहरादून की राजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार ने अपना नामांकन किया और जीत का दावा करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उनपर विश्वास जताते हुए तीसरी बार टिकट दिया है और वे हर कार्य को सच्चाई से करने का प्रयास करेंगे वही उन्हें शीर्ष नेताओं के साथ ही आम जनता का आशीर्वाद प्राप्त है क्योंकि वे जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते आये है और आगे भी उठाते रहेंगे।

राजकुमार ने कहा कि जो भी जनहित के विकास कार्य कांग्रेस के शासन में शुरू किए गए थे उन कार्यों को बंद करने का काम भाजपा की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि कई ऐसी जनहित की योजनाएं कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हुई थी जिन्हें बीजेपी की सरकार ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया और अब जनता की नाराजगी बीजेपी के लिए भारी पड़ेगी और कांग्रेस के लिए जीत के दरवाजे खोलेगी।

About Author

           

You may have missed