बड़ी खबर: सीएम तीरथ ने सभी शिक्षण संस्थान बंद करने, उत्तराखंड आने के लिए रजिस्ट्रेशन, क्वारंटीन अनिवार्य करने के दिए निर्देश

2529 views          

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन कराने के साथ ही हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद किया जाए।
साथ ही राज्य की सीमाओं पर पूरी गम्भीरता से चैकिंग की जाए।
इसके अलावा उत्तराखण्ड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पूर्व में बने पोर्टल को पुनः एक्टिवेट करने के साथ ही उन्हें अनिवार्य रूप से होम क्वारंटीन करने और टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

About Author

           

You may have missed