देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ‘ऑल इण्डिया फोटोग्राफर फाऊंडेशन’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फोटोग्राफर्स को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के विषय पर मंथन हुआ। कार्यकारिणी द्वारा सभी फोटोग्राफर को मास्क पहनने, बार-बार सैनेटाईजर का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी के साथ काम करने की सलाह दी गई।
इसके अलावा उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का भी विस्तार हुआ, जिससे प्रदेश में संगठन को मजबूती से स्थापित किया जाए। बैठक में सर्व सम्मति से विजय मलिक को उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर मनीष शर्मा, प्रदेश सचिव जनाब आसिफ असलम, प्रदेश मीडिया प्रभारी का कार्यभार दीप मैठानी को सौंपा गया।
साथ ही सरदार इन्द्रजीत सिंह जिला अध्यक्ष देहरादून, तरूण राठौर जिला उपाध्यक्ष देहरादून बनाए गए। तरूण राणा को पौड़ी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आगे की कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष स्वयं संगठित करेंगें।
बैठक में विशाल साहू, जितेन्द्र वर्मा, देवेश प्रजापति, जय किशन ओबरॉय, आर्यन आहूजा, इन्दर बत्रा, बबलू राजपूत आदि सम्मिलित थे।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 169 पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
खतरनाक नस्ल के कुत्तों द्वारा बुजुर्ग महिला पर हमला किये जाने की घटना में पुलिस द्वारा कुत्तों के मालिक को लिया हिरासत मे, की जाएवी सख्त कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का किया फ्लैग ऑफ