देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन कराने के साथ ही हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद किया जाए।
साथ ही राज्य की सीमाओं पर पूरी गम्भीरता से चैकिंग की जाए।
इसके अलावा उत्तराखण्ड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पूर्व में बने पोर्टल को पुनः एक्टिवेट करने के साथ ही उन्हें अनिवार्य रूप से होम क्वारंटीन करने और टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि