देहरादून
दिनांक: 20-08-24 को एक राहगीर द्वारा थाना थाना बसंत विहार को मोबाइल पर सूचना दी कि एफआरआई गेट के पास एक महिला घूम रही है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा अपना नाम पता नहीं बता पा रही है। जिस पर थाना वसंत विहार से महिला पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा महिला को विश्वास में लेते हुए उससे प्रेमपूर्वक पूछा गया तो महिला अपने विषय मे कुछ भी नहीं बता पा रही थी। जिसे महिला पुलिसकर्मी अपने साथ थाने पर ले आयी। थाने से ही उक्त महिला के संबंध में सूचना जनपद के अन्य थाना/चौकी को सीसीआर के माध्यम से दी गई एवं सोशल मीडिया पर उक्त महिला कि फोटो प्रसारित कि गई जिस पर उक्त महिला का पति निवासी कैनल रोड बल्लूपुर थाने पर आया व उसने बताया कि उक्त महिला उसकी पत्नी है जिसका मानसिक स्वास्थय ठीक नहीं है तथा उक्त महिला बोल नहीं पाती है। दून पुलिस द्वारा तस्दीक करते हुए महिला को उसके पति व अन्य परिवारजनो के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिस पर महिला के परिवारजनो द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने मारी कई वाहनों को टक्कर, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत, मुख्यमंत्री धामी समेत तमाम नेताओ ने किया शोक व्यक्त
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म