देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रदेश के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित जिलों में से एक हरिद्वार जिले से बड़ी खबर है। हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए हरिद्वार जिला अधिकारी सी रविशंकर ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जारी किये गए आदेश में हरिद्वार महाकुंभ के आयोजन का जिक्र किया है, जिसमें देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के कारण कोरोना वायरस के फैलने की प्रबल संभावना बताई गई है। जिसके चलते जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 15 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त उक्त अवधि में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में आने वाले भारी वाहनों और ऐसे वाहन जिनमें ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ आदि का आवागमन होता है, उनको भी पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया गया है। सभी संबंधित अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी कार्रवाई की जाए।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गौरीकुंड से जंगलचट्टी मार्ग पर पैदल चलकर यात्रियों एवं घोड़ा खच्चरों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों को मिली सफलता, गौला नदी मे खनन कार्य की अनुमति 31 मई के स्थान पर भारत सरकार द्वारा अब 30 जून, 2023 तक बढ़ाई गई