देहरादून
भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून के अध्यक्ष अंशुल चावला जी के नेतृत्व में जावेद अख्तर द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में लैंसडाउन चौक पर जावेद अख्तर का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा कि जावेद अख्तर द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए की गई अभद्र टिप्पणी का युवा मोर्चा घोर निन्दा करता है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना तालिबान से करना बहुत ही शर्मनाक है जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जब जब देश में कोई भी आपदा आई है तब तब संघ के स्वयं सेवकों ने आगे आकर मोर्चा संभाला है। संघ का एक एक स्वयं सेवक प्रतिदिन समाज छेत्र हो, शिक्षा का छेत्र हो, स्वास्थ का छेत्र हो हर छेत्र में लोगो की सहायता करते है। इसलिए ऐसे सामाजिक संगठन की तुलना तालिबान से करना बेहद शर्मनाक है। युवा मोर्चा मांग करता है कि जावेद अख्तर या तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से माफी मांगे या फिर देश छोड़कर पाकिस्तान चला जाए।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो आशीष रावत, विवेक जैन, भावना चौधरी, शंकर रावत, कुलदीप पंत, अक्षय जैन, शुभम जैन, मनोज गुनीयाल, समीर डोभाल, पुष्कर चौहान, तरुण जैन, संदीप बिजालवान, अंकित जोशी, शुभम नेगी, सागर यादव,सोनू सरदार, ईश्वर थापा, ऋषभ पाल, अमित किर्शाली, मनुज गौतम, सूरज रफ्तार, सत्यम, दीपक सोनकर, राहुल गुसाईं, अनमोल बिंजोला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश